धर्मसम्राट स्वामी करपात्री (१९०७ - १९८२) भारत के एक सन्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता थे। उनका मूल नाम हरि नारायण ओझा था। वे दशनामी परम्परा के संन्यासी थे। दीक्षा के उपरान्त उनका नाम 'हरिहरानन्द सरस्वती' था किन्तु वे 'करपात्री' नाम से ही प्रसिद्ध थे क्योंकि वे अपने अंजुलि का उपयोग खाने के बर्तन की तरह करते थे (कर = हाथ , पात्र = बर्तन, करपात्री = हाथ ही बर्तन हैं जिसके) । उन्होने अखिल भारतीय राम राज्य परिषद नामक राजनैतिक दल भी बनाया था। धर्मशास्त्रों में इनकी अद्वितीय एवं अतुलनीय विद्वता को देखते हुए इन्हें 'धर्मसम्राट' की उपाधि प्रदान की गई। स्वामी जी की स्मरण शक्ति इतनी तीव्र थी कि एक बार कोई चीज पढ़ लेने के वर्षों बाद भी बता देते थे कि ये अमुक पुस्तक के अमुक पृष्ठ पर अमुक रूप में लिखा हुआ है। आज जो रामराज्य सम्बन्धी विचार गांधी दर्शन तक में दिखाई देते हैं, धर्म संघ, रामराज्य परिषद्, राममंदिर आन्दोलन, धर्म सापेक्ष राज्य, आदि सभी के मूल में स्वामी जी ही हैं।
उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट निरंतर प्रयासरत है कि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने और समृद्धि के मार्ग पर ले जाने में सहायक बन सकें। हम गंगा को प्रदूषण मुक्त करने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ सहयोग करेंगे। साथ ही जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, और वृक्षारोपण के माध्यम से प्राकृतिक संतुलन को स्थायी बनाए रखने के लिए कार्रवाई करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं, ताकि हर कोई अपनी स्वतंत्रता और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सके। हम समाज के हर वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Without change there is no innovation, creativity or incentive for improvement. Those who initiate change will have a better opportunity to manage the change that is inevitable.
Donate Now Join MembershipCamp
Branch
Volunteers
Projects